
आज दिनांक 12-1- 2021 को संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच जिला झाबुआ द्वारा *हिंदू संसद* नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें झाबुआ नगर के युवाओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच विभाग प्रचारक जुवानसिंह भँवर ने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को युवाओ तक पहुचाया।इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के सुशील वाजपेयी विभाग सह संयोजक, थांदला से कमलेश वर्मा जिला महामंत्री, मेघनगर से जिला बेटी बचाओ प्रमुख दिलीप मेडा, जिला प्रचार प्रमुख विश्वास शाह,झाबुआ नगर अध्यक्ष शैलेश बिट्टू सिंगार तथा राहुल चौहान आदि उपस्थित थे।