
थांदला आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में थांदला के समीप ग्राम खजूरी में गौ माता की पूजा आरती कर उसके पश्चात सभी गौ माता को गुड और हरे छोड़ व सब्जी खिलाई गई। खजूरी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीला बाई डामोर , ओर भारती गो रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजू धानक, कैलाश डामोर , सतीश उपाध्याय, बोहरा समाज से कुतुब बोहरा, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, कादर शेख,निरंजन भारद्वाज, विवेक व्यास,राजेश डामोर, मनीष वाघेला, ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे