
थांदला से ( विवेक व्यास )खवासा मण्डल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ता तोलसिंग गणावा को नवीन मण्डल अध्यक्ष बनाया गया।आज थांदला विधानसभा के जांबाज युवा नेता रुस्तम जी चरपोटा व थांदला मंडी डायरेक्टर देवी सिंह देवदा, अरण्यपथ न्यूज़(संपादक) निरंजन शर्मा, पत्रकार (सवांदाता) विवेक व्यास आदि द्वारा थांदला हनुमान मंदिर बावड़ी पर उनका स्वागत एवं बधाई दी गई।